Facebook Par Likes Badhane Ki Tricks(10 Second में फेसबुक
पर LIKES कैसे बढ़ाये)
Facebook Par Like Kaise Badhaye : दोस्तों आप
Fb को तो भली-भांति जानते ही
होंगे ! और आप
भी हमेशा यह
सोचते होंगे कि
facebook par like kaise badhaye तो आज हम
जो आर्टिकल आपके
लिए लाये है
उसकी मदद से
आपकी यह समस्या
हल हो जाएगी
!
दोस्तों , फेसबुक एक ऐसी
popular social networking site बन
गई है , जहाँ
आजकल हमारे सभी
relatives,friends active रहते
है ,
जब भी हम
अपनी DP change करते है
! तो हम अपने
friends को दिखाना चाहते है
कि हमे इतने
likes मिले , लेकिन कभी- कभी
ऐसा भी होता
है कि हमे
काम likes भी मिलते
है !
आज हम आपको
How To Increase Likes On Facebook बताने
जा रहे है
! जिसकी सहायता से आप
unlimited facebook likes पा सकते है
, यानिकि हज़ारो likes केवल कुछ
घंटो में !
Unlimited facebook likes के
लिए facebook autoliker का इस्तेमाल
किया जाता है
जो आपकी post,pictures को
1000 likes दे देता है
!तो आईये जानते
है facebook likes kaise
badhaye Likes बढ़ाने से पहले
आपको यह भी
पता होना चाहिए
कि fb use करने के
कुछ नियम होते
है और अगर
आप उन नियमो
का पालन नहीं
करते हो तो
आपका Facebook account बंद भी
हो सकता है
! इसलिए दोस्तों आप नियमो
का पालन करे
! और अब हम
आपको यह भी
बता देते है
कि वो कौन-कौन से
नियम है जिनका
आपको पालन करना
है !
• आपकी Fb Id के लिए
Age 18+ होनी चाहिए !
• आपकी Upload की हुई
Photo या Post Public में होनी
चाहिए !
• आप
public posts में जाकर who can follow me पर public option को select करेंगे तो
Follower setting में भी Public रखा हुआ
होना चाहिए !
•
Facebook par auto Like ke liye best sites ki information:
•
www.fbliker.com
• www.hdliker.com
•
www.machineliker.com
•
www.autoliker.com
•
www.vliker.com
•
www.moneyliker.com
•
www.cyberliker.com
•
www.djliker.com
•
www.M-autoliker.com
Facebook Photo Auto Liker And Comment App:
1. सबसे पहले
apni facebook ID को login करे और
जिस photo और comment की आप
likes बढ़ाना चाहते हो उसको
public पोस्ट करदे और
ये जरूर करे
क्योंकि ये main point है !
2. अब आप
google में search box में www.autoliker.com search करे अब
search करने के बाद
आपके search result में आये
first link को क्लिक कर दें
!
3. Click
here के बटन पर
क्लिक करे अब
!
4. अब आपके
सामने दो method आये
होंगे !
5. सबसे पहला
method 1. पर क्लिक करे और
उसमें आपको अपनी
FB ID login करनी है और
permission allow हो जाएगी !
6. उसके बाद
आपके सामने एक
page खुलेगा और अब
आपको back की बटन
पर क्लिक करना
है !
7. अब दूसरा
method 2 पर क्लिक करना है
और url box से token copy करना है
और back करना है
!
8. अब जो
step 4 में पेज खुला
था उसमें जाकर
paste करना है !
9. उसके बाद
एक code आएगा उसको
डालने के liye उस
code को box में fill करना होगा,
और submit कर दें
!
10. Submit करने के
बाद एक page खुलेगा
उस पर liker को
क्लिक करे
11. क्लिक करके अब
चाहे तो सिर्फ
photo पर ही नहीं
अपने status पर comments भी बढ़ा
सकते हो !
Photo या
status select करने के बाद
जिस photo पर आपको
auto like चाहिए जैसीकि mobile uploads ,profile
pictures, पर select करे !
अब Submit कीजिये और देखिये
कि automatic picture पर like होगा !
Facebook Par Likes Badhane Ki Tricks
पर मैं आपको बताना चाहूंगा की इस ट्रिक का उपयोग करना सेफ नहीं होगा
अब हम आपको
Facebook Par Likes Increase Karne Ki Tips देने
जा रहे है
! अगर दोस्तों आप
इन टिप्स को
फॉलो करोगे तो
आपकी Likes Kaise badhaye से सम्बन्धित
समस्या हल हो
जायगी !
Tips To Increase Likes On Fb In Hindi
- Likes बढ़ाने के लिए
आपको अपनी फेसबुक
Profile को Cool और Stylish बनाना होगा
! फेसबुक Profile को Stylish बनाने के
लिए आप अपनी
Photo को अच्छे से Edit कर
सकते हो ! जिससे
आपकी Photo बहुत Attractive दिखें !
- फेसबुक पर ज्यादा
से ज्यादा Likes पाने
के लिए आपको
Regularly Post Update करने होंगे !
- ज्यादा Facebook likes पाने के
लिए सिर्फ regular posts update करते रहना
ही काफी नहीं
है, इसके लिए
आपके पास अच्छे
Facebook post ideas भी होने चाहिए
! हमारा मतलब है
कि कब कौनसी
post डालनी है, कौन-सा topic ज्यादा popular होगा
इन सबके बारे
में भी आपको
idea होना चाहिए
- फेसबुक पर अपनी
posts को image के साथ
update करे ! क्योंकि photos दिखने में अच्छी
होती है और
लोग Image से ही
समझ जाते है
कि आप क्या
कहना चाहते हो
!
- Facebook पर
post करते time text matter का जरूर
ध्यान रखे ! कोई भी post update करते समय
हमें Time का भी
खास ध्यान रखें
! क्योंकि कई बार
हम उस समय
post Publish कर देते है
जब बहुत कम
लोग ही online होते
है जिसकी वजह
से हमारी पोस्ट
को बहुत ही
कम लोग देख
पाते है ! और
यही कारण है
जिसकी वजह से
FB likes increase नहीं होती है
!
उम्मीद है कि
आपको हमारी यह
पोस्ट Fb pe Like Kaise
Badhaye अच्छी लगी होगी
! तो दोस्तों अब
इस पोस्ट को
अपने फ्रेंड्स के
साथ भी जरूर
शेयर करें !
Share
& Comment
Tweet