Gmail पर Email ID या Account कैसे बनाते है।
आज की तारीख में Email होना बहुत जरूरी है, आनलाइन बैकिंग, कॉलेज मे दाखिले का फार्म भरने से लेकर आधार कार्ड बनाते समय E-mail Id हर जगह जरूरी है। आपके पास Email Account नही है तो आपको बहूत परेशानी होती क्योकि इंटरनेट का कोई भी जरूरी काम e-mail id के बिना लगभग असम्भव है।
बेहतर होगा कि पहले हम ये सीख ले कि email id होती क्या है ?
Email Id/Address क्या होता है ?
Email बिलकुल एक चिट्ठी या पत्र की तरह है, बस फर्क इतना है कि ये Electronic रूप में है, तभी इसे हम E (Electronic) Mail (Chitthi) कहते है।अब बिल्कुल जिस तरह से चिट्ठी प्राप्त करने या भेजने के लिए एक पते की आवश्यकता होती है । उसी तरह हमें Email प्राप्त करने के लिए भी Email Address चाहिए होता है।
Email Address (आनलाईन) इंटरनेट पर होता है। अब इंटरनेट पर कई सारी companies है जो की हम लोगो को Email Address फ्री में देती है। इनमें से कुछ को नाम है Gmail (by Google), Yahoo Mail (by Yahoo), Outlook ( by Microsoft), आदि।
सबसे ज्यादा पॉपुलर email id Google वाले Gmail की है क्योकि Google कई सारी सेवायें जैसे YouTube, Android Phone, Calendar आदि। देते है जो कि सिर्फ Gmail id से ही चलती है और Gmail बाकि सब Email companies से ज्यादा सुरक्षित है।
जैसे ही आप Gmail पर अपना account बना लेते है, आपको इंटरनेट पर जगह मिलेगी जहॉं पर आप अपने emails सुरक्षित करके रख सकते है।
Gmail Account कैसे बनाते है ?
इस लेख को पढ़ने के बाद आपकों Email account खुलवाने के लिए किसी के सहारे की जरूरत नही पड़ेगी ।
आपके सामने एक फार्म बना आयेगा, ये फार्म उन लोगो के लिए है जिनके पास पहले से ही Email id है। हमें नयी Email id बनानी है तो अाप नीचे “Create an account” पर क्लिक करें।
- नाम: सबसे पहले अपना पूरा नाम लिख्ेा।
- Choose your username: दूसरी कॅालम “Choose your username” वाला हिस्सा जरूरी है क्योकि सही हमारा email address बनेगा। अब आप इसमें कुछ भी नाम डाल सकते है, ।अब आपको कोई ऐसा नाम (address) सोचना होगा जो कि किसी ओर के पास ना हो (जिसकें आसार बहुत कम है) और जैसे आप कुछ नाम डालेगे Gmail आपको बतायेगा कि से नाम उपलब्ध है या नही। like
- कुछ number भी जोड़ सकते है, जैसे कि abcsingh999
Share
& Comment
Tweet