Gmail पर Email ID या Account कैसे बनाते है।

Posted By: Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji - November 14, 2017

Share

& Comment





Gmail पर Email ID या Account कैसे बनाते है।
आज की तारीख में  Email होना बहुत जरूरी है, आनलाइन बैकिंग, कॉलेज मे दाखिले का फार्म भरने से लेकर आधार कार्ड बनाते समय E-mail Id हर जगह जरूरी है। आपके पास Email Account नही है तो आपको बहूत परेशानी होती  क्योकि इंटरनेट का कोई भी जरूरी काम e-mail id के बिना लगभग असम्भव है।
 बेहतर होगा कि पहले हम ये सीख ले कि email id होती क्या है ?

Email Id/Address क्या होता है ?

 Email बिलकुल एक चिट्ठी या पत्र की तरह है, बस फर्क इतना है कि ये Electronic रूप में है, तभी इसे हम E (Electronic) Mail (Chitthi) कहते है।
अब बिल्कुल जिस तरह से चिट्ठी प्राप्त करने या भेजने के लिए एक पते की आवश्यकता होती है । उसी तरह हमें Email प्राप्त करने के लिए भी Email Address चाहिए होता है।
Email Address (आनलाईन) इंटरनेट पर होता है। अब इंटरनेट पर कई सारी companies है जो की हम लोगो को Email Address फ्री में देती है। इनमें से कुछ को नाम है Gmail (by Google), Yahoo Mail (by Yahoo), Outlook ( by Microsoft), आदि।
सबसे  ज्यादा पॉपुलर  email id Google वाले Gmail की है  क्योकि Google कई सारी सेवायें जैसे YouTube, Android Phone, Calendar आदि। देते है जो कि सिर्फ Gmail id से ही चलती है और  Gmail बाकि सब Email companies से ज्यादा सुरक्षित है।
जैसे ही आप Gmail पर अपना account बना लेते है, आपको इंटरनेट पर जगह मिलेगी जहॉं पर आप अपने emails सुरक्षित करके रख सकते है।
Gmail Account कैसे बनाते है ?
इस लेख को पढ़ने के बाद आपकों Email account खुलवाने के लिए किसी के सहारे की जरूरत नही पड़ेगी ।
इस लेख को पढ़ने के बाद आपकों Email account खुलवाने के लिए किसी के सहारे की जरूरत नही पड़गी।
अपने Browser में जाकर लिखे mail.google.com 
आपके सामने एक फार्म बना आयेगा, ये फार्म उन लोगो के लिए है जिनके पास पहले से ही Email id है। हमें नयी Email id बनानी है तो अाप नीचे “Create an account” पर क्लिक करें।



एक फार्म खुलेगा जिनमें की आपकों अपने बारे में पूरी जानकारी भरनी है। 
  • नाम: सबसे पहले अपना पूरा नाम लिख्ेा।
  • Choose your username: दूसरी कॅालम “Choose your username” वाला हिस्सा जरूरी है क्योकि सही हमारा email address बनेगा। अब आप इसमें कुछ भी नाम डाल सकते है, ।अब आपको कोई ऐसा नाम (address) सोचना होगा जो कि किसी ओर के पास ना हो (जिसकें आसार बहुत कम है) और जैसे आप कुछ नाम डालेगे Gmail आपको बतायेगा कि से नाम उपलब्ध है या नही। like 
  • कुछ number भी जोड़ सकते है, जैसे कि abcsingh999

अपनी जन्मतिथि भी जोड़ सकते है abcsingh1999
  password बनाये: अब password थोड़ा मुश्किल बनाये जिसका कोई अंदाजा न लगा पाए  ताकि कोई भी आपका account खोलकर उल्टे सीधे काम न कर पाए  । जितना मुश्किल password होगा उतना ही सुरक्षित हाेगा। 
Password कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए।
मानलो अापने password रखना है rahul @856  
password दोबारा देखे: जो ऊपर password लिखा है बिल्कुल वही password यहॉं भी डाले।
जन्मदिन: अपनी जन्मदिन की तारिख यहॉं पर लिखे।
लिंग : पुरूष/स्त्री भरें।
Mobile Phone: यहॉं अपना mobile number डाले, ओर ये नम्बर अभी अपके पास ही होना चाहिए क्योकि इसी नंबर  पर संदेश आयेगा।
Your current email address: अगर आपने अपना phone number सही डाला है तो इस जगह को खाली छोड़ सकते है। और आपके पास कोई ओर email है तेा यहॉं डाल सकते है। अगर आप कभी अपना password भूल जाते है तो इसी email id का इस्तेमाल करके दूबारा पता लगा सकते है।
Location: ये पहले से ही भारत होगी।
I Agree: यहॉं पर निशान लगा दे।
और आखिर में  Next Step पर क्लिक कर दे।
अब अगर आपने सभी जानकारी सही भर दी होगी तो आप नये पन्ने पर आ जयेगे।
ये page verification के लिए होता है। Verification मे Gmail ये सुनिश्चित करता है कि ये Email id नकली तो नही है। इसके लिये Gmail आपका mobile number मांगता है, ये वही नम्बर है जो पिछले फार्म में आपने डाला था।
यहाँ पर दो options होते है Text message और Voice Call. अगर आप Text message पर क्लिक करेगें तो Gmail आपको mobile पर कोड सदेंश भेजेगा। जब आप  Continue पर क्लिक करेगे तो आपको Google एक कोड़ भेजेगा।
उस कोड़ को आप Enter verification code field में डालेगे। इससे phone number वेरीफाई हो जायेगा  Continue par click kare अब आपका Gmail account तैयार है।



About Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji

Perfect Student Corner and e-Suvidha is a part of Perfect IT Solutions that is Lucknow based leading company in that delivers tangible value to leading organizations worldwide by designing, developing and implementing innovative IT solutions to stream line complex business processes or replace high maintenance legacy applications that help industry leaders remain attentive and responsive to the need of their client. Perfect IT Solutions offers a full range of IT-oriented,Computer hardware,Networking services ,Networking Devices, CCTV,Peripheral devices,Cybercafe ,Stationary professional services for corporate as well as I individuals; Each IT service is provided by a team of dedicated and highly trained IT professionals.

Copyright © 2017 Perfect Student Corner™ is a registered trademark.

Designed by Perfect IT Solutions. Built with Update with Us.