List of funny jokes:
Posted By: Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji - December 01, 2017
संता (नौकर से)
– ज़रा देख तो
बाहर सूरज निकला
या नहीं ?
नौकर – बाहर तो
अँधेरा है !
संता – अरे तो
टॉर्च जलाकर देख
ले कामचोर
Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना
चाहते हैं!
Banta(बंता):
वो क्यों?
Santa(संता):
हमने एक तमिल
बच्चा गोद लिया
है!हम सोचते
हैं जब वो
बोलने लगे तो
उससे पहले पहले
हम तमिल सीख
लें!
Santa(संता) – डॉक्टर साहब
2 साल पहले मुझे
बुखार आया था
।
डॉक्टर- तो अब
क्या ?
Santa(संता)
– आपने नहाने को मना
किया था, आज
इधर से गुजर
रहा था तो
सोचा कि पूछता
चलू ..”अब नहा
लूँ क्या” ??
संता का
सर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे
हुआ?
संता:-मैं ईंट
से पत्थर तोड़
रहा था।
एक आदमी ने
मुझसे कहा, “कभी
खोपड़ी का इस्तेमाल
भी कर लिया
कर।”
संता :-आज फिर
मुझे आलिया भट्ट
को किस करने
को दिल कर
रहा है ।
बंता:-क्या ??????तुम आलिया
को पहले किस
कर चुके हो?
संता:- नहीं, एक बार
पहले भी दिल
किया था !
संता एक
बार double decker वाली बस
में चढ़ गया
….कंडक्टर ने उसे
ऊपर भेज दिया
, संता थोड़ी ही
देर में भागता
हुआ वापिस आया
और बोला
” साले मरवाएगा क्या ऊपर
तो ड्राइवर ही
नहीं है “
एक नीग्रो
बस में अपने
बच्चे के साथ
जा रहा था….
कंडक्टर ने उसका
बच्चा देखकर कहा-
“इतना काला बच्चा
मैंने आज तक
नहीं देखा”……
नीग्रो को गुस्सा
आया, लेकिन वो
कुछ नहीं बोला
और सीट पर
आकर मुह फुलाकर
बैठ गया।
संता ने उससे
पूछा: “क्या हुआ
भाई साहब”?
नीग्रो ने संता
से कहा: अरे
यार, उस कंडक्टर
ने बेइज्जती कर
दी। . . . .
संता : अरे मार
साले को जाकर
. . . ला ये चिम्पांजी
का बच्चा मुझे
पकड़ा दे… साला
काटेगा तो नहीं……..
संता पेड़
पर उल्टे लटके
हुए था,
बंता ने पूछा
– क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं,
सिर दर्द की
गोली खाई है,
कहीं पेट में
ना चली जाए.!!!
बीवी – सुनो जी,
जब हमारी नयी
नयी शादी हुई
थी,
तो जब मैं
खाना बना कर
लाती थी तो
तुम खुद कम
खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता – तो ?
बीवी – तो अब
ऐसा क्यों नहीं
करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम
अच्छा खाना बनाना
सीख गयी हो….
संता शराब
पीकर नंबर dial करता
है , तभी लड़की
की आवाज़ आती
है ” Call करने के
लिए आपके पास
पर्याप्त Balance नहीं है
, कृपया recharge करवाएँ
संता : बस जानेमन
तुमसे बात हो
जाती है ये
ही काफी है
मेरे लिए
संता : आज सुबह
एक बिल्ली ने
मेरा रास्ता काट
दिया
बंता : फिर ?
संता : फिर क्या
आगे जाकर उस
बिल्ली का एक्सीडेंट
हो गया। ….. साला
हमसे पंगा
संता बड़ा
परेशान था, बेचारे
की शादी जो
नहीं हो रही
थी। हर बार
शादी होते होते
टूट जाती। सारे
दोस्तों से पूछ
लिया लेकिन कोई
समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन
एक पंडित जी
के पास पहुंच
गया और बोला-
पंडित जी कोई
उपाय बताए मेरी
शादी नहीं हो
रही हमेशा टूट
जाती है।
पंडित जी ने
कहा- शादी हो
जाएगी, लेकिन सबसे पहले
तुम लोगो से
सदा सुखी होने
का आशीर्वाद लेना
बंद करो।
संता मोबाइल
कम्पनी में नौकरी
लेने गया तो
पहले ही सवाल
का जवाब देने
पर उसको भगा
दिया गया!
सवाल: सबसे बड़ा
नेटवर्क कौन सा
है?
संता: कार्टून नेटवर्क!
.
संता रोटी
का एक निवाला
खुद खा रहा
था और एक
पास बैठी मुर्गी
को खिला रहा
था…
बंता :- “ ये क्या
कर रहा है
? ”
संता :- “ चिकन के
साथ रोटी खा
रहा हूँ ”
संता और
बंता शराब के
नशे में धुत्त
होकर रेल की
पटरियों के बीचों-बीच जा
रहे थे….
संता : हे भगवान,
मैंने इतनी सीढ़ियां
पहले कभी नहीं
चढ़ीं
बंता : अरे सीढ़ियाँ
तो ठीक हैं,
मैं तो इस
बात को लेकर
हैरान हूं कि
हाथ से पकड़ने
के लिए रेलिंग
कितने नीचे लगी
हुई हैं …..
एक मोटरसाइकिल
वाले ने पता
पूछने के लिए
संता से पूछा….
Excuse me… मुझे
“लाल किला” जाना
है ?
संता: तो जा
ना भाई, ऐसे
हर किसी को
बताते बताते जायेगा
तो पहुचेगा कब
??
संता ने
एक हलवाई की
दुकान पर आधा
किलो जलेबी लेकर
खाई और बिना
पैसे दिए जाने
लगा..
दुकानदार बोला – अरे जलेबी
के पैसे तो
दिए जा ।
संता – पैसे तो
है नहीं ..
इस पर दूकानदार
ने अपने नौकर
को बुला कर
संता की भरपूर
पिटाई करवा दी।
पिटने के बाद
संता उठा और
हाथ पैर झाड़ते
हुए बोला- इसी
भाव पर एक
किलो और तौल
दे ।
संता अंडरवियर
लेने दुकान पर
गया।
दुकानदार ने उसे
300 रूपये का अंडरवियर
दिखाया।
पैसे सुनकर संता बोला:
यार रोज पहनने
वाला दिखाओ,पार्टीवियर
नहीं चाहिए।
बंता wife को English सिखा
रहा था।
दोपहर में Wife बोली, “Dinner लो
जी”…..
बंता – जाहिल औरत ये
Dinner नही Lunch है….”
Wife – जाहिल
तू, तेरा सारा
ख़ानदान करमफूटे….ये रात
का बचा हुआ
खाना है… दिमाग
मत दौड़ा, रोटी
चरले।
संता के
हाथ में नया
फोन देखकर बंता
बोला: नया फोन
कब खरीदा?
संता : नया नहीं,
गर्लफ्रेंड का है!
बंता : गर्लफ्रेंड का फोन
क्यूँ ले आया?
संता :रोज कहती
थी, मेरा फोन
नहीं उठाते..! आज
मौका मिला, तो
उठा लाया!!
भिखारी: 5 रुपए का
सवाल है बाबा
!
संता: पूछो, शायद मुझे
आता हो।
भिखारी: बेहोश …..संता rocks….
संता पहली
बार 5 स्टार होटल
में गया… झिझकते
हुए चाय का
आर्डर दिया….
कुछ ही मिनट
में एक सजा
धजा वेटर एक
केतली में गर्म
पानी, एक केतली
में दूध, एक
चाय पत्ती का
पाउच और थोड़े
चीनी के क्यूब
देकर चला गया…
संता ने जैसे
तैसे चाय बना
कर पी ली…
थोड़ी देर बाद
वेटर आया और
पूछा : would u like to have
anything more, sir?
संता बोला : इच्छा तो
बिरयानी खाने की
भी थी, पर
रहने दो … मुझे
बनाना नहीं आता
!!!
संता :- तुम ऑपरेशन
कराए बिना ही
हॉस्पिटल से क्यों
भाग गए ?
बंता :- नर्स बार
बार कह रही
थी कि डरो
मत, हिम्मत रखो,
कुछ नहीं होगा..
ये तो बस
एक छोटा सा
ऑपरेशन है!
संता :- तो इसमें
डरने वाली कौन
सी बात है
? सही तो कह
रही थी नर्स
!
बंता :- साले, वो मुझसे
नहीं डॉक्टर से
कह रही थी
!!!
About Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji
Perfect Student Corner and e-Suvidha is a part of Perfect IT Solutions that is Lucknow based leading company in that delivers tangible value to leading organizations worldwide by designing, developing and implementing innovative IT solutions to stream line complex business processes or replace high maintenance legacy applications that help industry leaders remain attentive and responsive to the need of their client. Perfect IT Solutions offers a full range of IT-oriented,Computer hardware,Networking services ,Networking Devices, CCTV,Peripheral devices,Cybercafe ,Stationary professional services for corporate as well as I individuals; Each IT service is provided by a team of dedicated and highly trained IT professionals.
Share
& Comment
Tweet