make bootable usb windows 7 Pen drive को bootable कैसे बनाए

Posted By: Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji - November 14, 2017

Share

& Comment



हेलो  फ्रेंड्स  आज  मे आपको जानकारी  देने वाला  बूटेबल पेन  ड्राइव   बनाने   के  बारे  में   ( make   bootable   usb  windows 7 Pen drive को bootable कैसे बनाए )
make bootable usb windows 7 Pen drive को bootable कैसे बनाए

फ्रेंड्स  कई  बार  कंप्यूटर  या  लैपटॉप   की   विंडोज   वायरस  के   कारण   करप्ट  हो    जाती   है   और   हमारे  पास   विंडोज  को फॉर्मेट करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रह जाता है उस टाइम आपके पास विंडोज की CD ना हो तो बहूत समस्या हो जाती है 
 इस हालात में विंडो इंस्टॉल नहीं कर सकते ऐसे हालात में विंडो पेन ड्राइव से  इंस्टॉल की जा सकती है ऐसे टाइम में हमें पेन ड्राइव को बूटेबल करना बहुत जरुरी है वैसे CD हो या पैनड्राइव किसी को भी बूटेबल बनाने के लिए बूटिंग फाइल का होना जरूरी होता है पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए हमारे पास कम से कम 4 GB पेन ड्राइव होना चाहिए अगर Window XP है तो अगर विंडो सेवन है तो 8GB की पढाई होनी चाहिए या उससे ज्यादा की हो तो कोई प्रॉब्लम आलम नहीं है तो चलिए जानते हैं पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाएं

यहां पर आपको मैं दो आसान तरीके बताने जा रहा हूं बस आप मुझे फॉलो करें

पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले WinToBootic नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद software ko apne computer me install kr lijiye  install  होने के बाद भी WinToBootic पर डबल क्लिक करें
अब आपके सामने उसका होम स्क्रीन जाएगा यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे yaha par  USB Flash हार्ड डिस्क ड्रॉप्स उस पर क्लिक करें

उसके बाद आप अपने सिस्टम में पेन ड्राइव लगाएं यहां पर आपको पेन ड्राइव दिखने लगेगी quick  फॉर्मेट पर क्लिक करें इसके बाद अब ड्रॉप्स उस पर क्लिक kare अपने कंप्यूटर में पड़ी विंडो एक्स पी या विंडो 7 या Window 8 Window 10का आईएसओ फाइल को सेलेक्ट कीजिए अब कुछ ही मिनट में आपको प्रोसेस स्टार्ट होने लग जाएगी

इसके बाद कुछ देर वेट करें इसके बाद आप की पेन ड्राइव फॉर्मेट होने लगेगी उसमें विंडो कॉपी होने लग जाएगी इसके बाद आपको कुछ देर वेट करना होगा  फिर न्यू विंडो ओपन होगी उसमे कॉन्टेंट load hone  में कुछ टाइम लगेगा टाइम पूरा हो जाने के बाद थैंक्स पर क्लिक कर दें अब आपकी बूटेबल पेन ड्राइव तैयार हो चुकी है इसे आप किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप में लगाकर विंडो इनस्टॉल कर सकते हो
दूसरा तरीका पेन ड्राइव बूटेबल बनाने का
इसके लिए सबसे पहले  –  Rufus  name ke software ko download kr le  software  ko  डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें
 usse open  karne ke baad वहां पर आपको पेनड्राइव सिलेक्ट करना है उसके बाद  ios  इमेज सेलेक्ट करें
और कंप्यूटर में सेव की हुई Windows फाइल को ओपन करें फिर स्टार्ट पर क्लिक करें अब कुछ देर तक वेट करें जब पूरा प्रोसेस pura ho jaye   तो क्लोज कर दे अब आपका बूटेबल पेन ड्राइव तैयार हैं ab aap kisi bhi computer  laptop me bootable pen drive ki  help se  Windows  install kr sakte ho  
friends आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं  धन्यवाद

About Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji

Perfect Student Corner and e-Suvidha is a part of Perfect IT Solutions that is Lucknow based leading company in that delivers tangible value to leading organizations worldwide by designing, developing and implementing innovative IT solutions to stream line complex business processes or replace high maintenance legacy applications that help industry leaders remain attentive and responsive to the need of their client. Perfect IT Solutions offers a full range of IT-oriented,Computer hardware,Networking services ,Networking Devices, CCTV,Peripheral devices,Cybercafe ,Stationary professional services for corporate as well as I individuals; Each IT service is provided by a team of dedicated and highly trained IT professionals.

Copyright © 2017 Perfect Student Corner™ is a registered trademark.

Designed by Perfect IT Solutions. Built with Update with Us.