Bitcoin क्या है ? जानिए बिटकॉइन की पूरी जानकारी

Posted By: Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji - December 24, 2017

Share

& Comment








Bitcoin क्या है ? जानिए बिटकॉइन की पूरी जानकारी बिटकॉइन एक Digital Currency  है जिसे हम आम भाषा में Internet Currency भी कह सकते है l इस Currency को हम अपने घर या अपने Wallet में स्टोर नहीं कर सकते है क्योंकि ये किसी तरह का नोट या कोई Coin नहीं है l इसलिए बिटकॉइन को आप सिर्फ Online ही इस्तेमाल कर सकते है l बिटकॉइन एक Decentralized तरह से है मतलब इस Currency को कण्ट्रोल करने के लिए कोई Authority , Government या कोई बैंक नहीं है l

  1. ये Peer To Peer Network Base पर काम करता है l और बिटकॉइन यूजर इस पर विश्वास करते है कि ये एक Currency है l इस तरह से ये एक Global Currency बन गया है l बिटकॉइन का अविष्कार Santoshi Nakomoto ने साल 2009 में किया था इसके बाद से ये काफी Popular Currency बन गया है lअगर बिटकॉइन की Value की बात करे तो आज की तारीख (जनवरी 2017) में 1 बिटकॉइन की कीमत कीमत लगभग 70,000 Indian Currency है l ऐसा नहीं है कि आपको अगर Bitcoin Buy करना चाहते है तो आपको 1 Bitcoin ही खरीदना पड़ेगा l दरअसल बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट Santoshi है

Bitcoin की कीमत कितनी है  1 Bitcoin = 10,00,00,000 (करोड़) Santoshi होता है जैसे Indian Currency में 1 रूपए = 100 पैसे होते है l बैसे ही 10 करोड़ Santoshi से मिलकर एक बिटकॉइन बनता है l मतलब आप 1 बिटकॉइन को 8 डेसीमल तक ब्रेक कर सकते है l आप 0.0001 Bitcoin भी यूज़ कर सकते है lBitcoin Wallet
अगर हम इसे अपने घर या पॉकेट वॉलेट में नहीं रख सकते तो बिटकॉइन को कहा store कर सकते है l तो इसे Store करने के लिए आपको Bitcoin Wallet की जरुरत होती है l Internet में बहुत सारे Application . Software . और Cloud-Based Wallet है जिनमे आप Account बनाकर बिटकॉइन को स्टोर कर सकते है l
तो Bitcoin Wallet काम कैसे करता है ? तो सबसे पहली चीज वह आपको एक Uniq Address उपलब्ध कराता है  मान लीजिये आपने कही से Bitcoin Buy किया है तो आपको उसे मंगाने के लिए एक Address की जरुरत होगी l तो ऐसे में आप बिटकॉइन को अपने Wallet में मंगाकर स्टोर कर सकते है l जैसे आपने बिटकॉइन को बेचा है और उससे कुछ रूपए कमाए है तो उन रुपयों को Bank में Transfer करने के लिए आपको Bitcoin Wallet की जरुरत होगी l
Bitcoin कैसे खरीदे
बैसे तो बिटकॉइन खरीदने के बहुत से तरीके है जैसे

  1. बिटकॉइन को आप अपनी Local Currency से खरीद सकते है l
  2. किसी Service से या किसी चीज को या बेचकर आप उस चीज के बदले बिटकॉइन ले सकते है 
  3. इसके आलावा आप किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन की मदद से Bitcoin Earn कर सकते है l
  4. तो सबसे इम्पोर्टेन्ट आप बिटकॉइन Miner कर सकते है l
Bitcoin Miner क्या है
Mining के बारे में जानने से पहले हम आपको ये बता दे कि हर Country में नोट छापने की एक Limitation होती है उसी तरह बिटकॉइन बनाने की भी एक Limitation होती है l और Limitation  ये है कि मार्केट में 21 million से ज्यादा बिटकॉइन नहीं आ सकते है और अभी की बात करे तो मार्केट में लगभग 13 million Bitcoin है l तो नए बिटकॉइन है वो Mining के जरिये आते है l
Bitcoin Mining क्या है ? मान लीजिये आपने किसी को कुछ बिटकॉइन  भेजे है l तो भेजने के इस Process को Verify करते है और Verify करने वालो को Miners कहते है l जिनके पास High Power Computer होते है l और इन Computer से Bitcoin Transection को Verify करते है l
Miners क्या Verify करते है ? जब हम किसी से बिटकॉइन लेते है तो इसमें कोई किसी तरह की हेरा फेरी या Cheating तो नहीं की गयी है l Verify करने पर रिवॉर्ड के तौर पर उन्हें नए बिटकॉइन मिलते है l तो इस तरह मार्केट में नए बिटकॉइन आते है l अगर आपके पास Heavy computer है तो आप भी Mining कर सकते है l
Bitcoin के क्या फायदे है

  1.   बिटकॉइन आदान प्रदान करने में कम फीस लगती है 
  2. बिटकॉइन को आप दुनिया में कही भी बेच या खरीद सकते है  वो भी बिना किसी परेशानी के 
  3. आप इसमें Long Term Investment कर सकते है क्योंकि अभी तक के रिकॉर्ड में बिटकॉइन बढ़ रहा है 
  4. बिटकॉइन में Government आप पे नजर नहीं रखती है तो बिटकॉइन में किसी Government की नजर नहीं होने के कारण कुछ लोग इसका गलत यूज़ भी करते है जैसे काले धन में या Drugs बगेरा में बिटकॉइन के कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी है 
Bitcoin के क्या नुकसान है
1.            इसमें कोई Control Authority , Bank , या कोई Government नहीं है जिसकी बजह से इसकी कीमत कम ज्यादा होती रहती है 
2.            अगर आपका Bitcoin Account हैक हो जाता है तो आप बिटकॉइन बापस नहीं ले सकते है और इसमें Government आपकी किसी भी तरह से मदद नहीं करेगी 
अब आप जान गए होंगे कि Bitcoin क्या होता है  हम इसको कैसे और कहा से खरीद सकते है और बिटकॉइन से हमें क्या फायदा है और बिटकॉइन से क्या नुकसान हो सकते है 


About Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji

Perfect Student Corner and e-Suvidha is a part of Perfect IT Solutions that is Lucknow based leading company in that delivers tangible value to leading organizations worldwide by designing, developing and implementing innovative IT solutions to stream line complex business processes or replace high maintenance legacy applications that help industry leaders remain attentive and responsive to the need of their client. Perfect IT Solutions offers a full range of IT-oriented,Computer hardware,Networking services ,Networking Devices, CCTV,Peripheral devices,Cybercafe ,Stationary professional services for corporate as well as I individuals; Each IT service is provided by a team of dedicated and highly trained IT professionals.

Copyright © 2017 Perfect Student Corner™ is a registered trademark.

Designed by Perfect IT Solutions. Built with Update with Us.