
भगवान श्री कृष्णा कहते है "अपने कार्यो पर ध्यान दो ,जो सर्वथा हितकारी हो , उस हित को जाँच और परख करके उसका परिणाम देने की पूर्णतया जिम्मेदारी है "
अर्थात हे मानव ! तुम अपने कर्म पर ध्यान दो , फल की इच्छा मत करो , फल मेरे द्वारा प्रदत्त किया जायेगा जो तुम्हारे योग्य हो !
ये कलयुग में अगर जीने का सबसे बड़ा मनता है तो बहुत ही सहज है जो की दो नामो में व्याखित है |
हरे कृष्ण ,हरे कृष्ण ,कृष्णा कृष्णा हरे हरे |
हरे राम ,हरे राम , राम राम हरे हरे ||
Share
& Comment
Tweet