Facebook Account Deactivate करना सीखे

Posted By: Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji - November 16, 2017

Share

& Comment








नमस्ते! आज हम बात करेंगे दूनिया कि सबसे best/popular social networking site के बारे मैं, जैसे कि आप सभी को पता ही है की No.1 social networking jo website है wo Facebook है और आज हम बात करेंगे कि facebook account delete kaise kare.
वैसे  150 crore से ज्यादा लोग फेसबुक से जुड़े हुए है  अगर  देखे तो facebook बहुत ही काम कि चीज है अगर आप online अपना business कर रहे हो तो फेसबुक एक ऐसा माध्यम है जहा से आप बहुत सारे customer पा सकते हो और अपनी sales increase कर सकते हो|
तो आईये सीखते है आज कुछ नया|
. Facebook Account Delete kaise kare  
 पहले हम ये जान लेते है कि deactivate करने से होता क्या है?
1. अगर आपका नाम कोई facebook par search karega तो उसको आपकी profile नही मिलेगी|
2. आपकी fb profile में जितनी भी pic or video है वो भी नही दिखेगी|
3. आपका friend, chatt list में आपका नाम देख सकता है पर wo आपको message send नही कर सकता और ना ही आपकी profile open कर सकता|
4. Facebook ID delete करने की सबकी अपनी-अपनी वजह होती है तो इसके उपर हम कुछ ज्यादा नही बोल सकते|
अब हम यह जानेंगे की अकाउंट डिलीट  कैसे करे तो सबसे पहले आप फेसबुक  पर  जाकर  log-in करे  (email id और  password के  साथ ). जब आप पूरी तरीके   से login हो जाते हो तो सबसे उपर downward arrow दिखेगा उसपर click करे फिर आपके सामने कुछ option आएंगे तो उसमे से आप setting पर click करे|


जब आप setting पर click कर लेते हो तो आपके left side मै General  लिखा होगा तो आप उसपर भी click करे| वहा पर नीचे Manage  ACCOUNT पर CLICK  करे



अब next page पर आपके सामने कुछ option आएंगे तो आप सबसे नीचे वाले option पर click करे जहा पर “Deactivate your account” लिखा होगा|

           
उसके बाद आपके सामने 1 मेसेज आएगा कुछ इस तरह “Are you sure you want to deactivate your account?”  उसी के नीचे आपको Deactivate Now बटन दिखेगा तो आप उसपर click करे 



click  करने के बाद कई सारे option  आएंगे आप कोई भी option  select  कर  के Deactivate  Now   पर click  करे   

Facebook Par Likes Badhane Ki Tricks

उसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा कुछ इस  तरह“Are you sure you want to deactivate your account?” तो आप क्या करिए उसी के नीचे आपको Deactivate Now बटन दिखेगा तो आप उसपर click करके अपना facebook account Dactivate     कर सकते हो|


अब आपका अकाउंट डिलीट हो चूका है पर एक बात का ध्यान जरुर रखे की अगर आपने अपनी ईमेल id और पासवर्ड डालकर log-in करने की कोशिश करी तो आपको अकाउंट दूबारा से reactive हो जायेगा 
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज  इसे आप सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे| इस  आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद प्लीज दुबारा जरुर आए
Read More 

About Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji

Perfect Student Corner and e-Suvidha is a part of Perfect IT Solutions that is Lucknow based leading company in that delivers tangible value to leading organizations worldwide by designing, developing and implementing innovative IT solutions to stream line complex business processes or replace high maintenance legacy applications that help industry leaders remain attentive and responsive to the need of their client. Perfect IT Solutions offers a full range of IT-oriented,Computer hardware,Networking services ,Networking Devices, CCTV,Peripheral devices,Cybercafe ,Stationary professional services for corporate as well as I individuals; Each IT service is provided by a team of dedicated and highly trained IT professionals.

Copyright © 2017 Perfect Student Corner™ is a registered trademark.

Designed by Perfect IT Solutions. Built with Update with Us.