नमस्ते! आज हम बात करेंगे दूनिया कि सबसे best/popular social networking site के बारे मैं, जैसे कि आप सभी को पता ही है की No.1 social networking jo website है wo Facebook है और आज हम बात करेंगे कि facebook account delete kaise kare.
वैसे 150 crore से ज्यादा लोग फेसबुक से जुड़े हुए है अगर देखे तो facebook बहुत ही काम कि चीज है अगर आप online अपना business कर रहे हो तो फेसबुक एक ऐसा माध्यम है जहा से आप बहुत सारे customer पा सकते हो और अपनी sales increase कर सकते हो|
तो आईये सीखते है आज कुछ नया|
. Facebook Account Delete kaise kare
पहले हम ये जान लेते है कि deactivate करने से होता क्या है?
1. अगर आपका नाम कोई facebook par search karega तो उसको आपकी profile नही मिलेगी|
2. आपकी fb profile में जितनी भी pic or video है वो भी नही दिखेगी|
3. आपका friend, chatt list में आपका नाम देख सकता है पर wo आपको message send नही कर सकता और ना ही आपकी profile open कर सकता|
4. Facebook ID delete करने की सबकी अपनी-अपनी वजह होती है तो इसके उपर हम कुछ ज्यादा नही बोल सकते|
अब हम यह जानेंगे की अकाउंट डिलीट कैसे करे तो सबसे पहले आप फेसबुक पर जाकर log-in करे (email id और password के साथ ). जब आप पूरी तरीके से login हो जाते हो तो सबसे उपर downward arrow दिखेगा उसपर click करे फिर आपके सामने कुछ option आएंगे तो उसमे से आप setting पर click करे|
जब आप setting पर click कर लेते हो तो आपके left side मै General लिखा होगा तो आप उसपर भी click करे| वहा पर नीचे Manage ACCOUNT पर CLICK करे
अब next page पर आपके सामने कुछ option आएंगे तो आप सबसे नीचे वाले option पर click करे जहा पर “Deactivate your account” लिखा होगा|
Facebook Par Likes Badhane Ki Tricks
Read More
Share
& Comment
Tweet