Gmail Account का उपयोग कैसे करें ?

Posted By: Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji - November 15, 2017

Share

& Comment



हमें Gmail चलाने के लिए पहले अपने  account में login करना हाेगा।

Login करने के लिए mail.google.com पर जाओ।
यहॉं एक फार्म आयेगा इसमें अपनी ID (जो username आपने बनाया था) और अपनाpassword डाल दो, अब क्लिक करो “Sign In” बटन पर, अगर ये आपका ही कम्पयुटर है तो आप चाहते है आपको इस कम्पयुटर में जब कभी दोबारा Gmail खोले तो login ना करना पड़े नीचे दिखाये गये “stay signed in” बाक्स पर निशान लगा दो।


Login करते हिी पहली छवि खुलेगी ये आपका Inbox होता है। Inbox एक ऐसा पेज है यंहा पर आपको भेजी हुई मेल रहती है  सबसे नये सबसे ऊपर ओर सबसे पुराने नीचे होते है।

यहॉं से आप अपने किसी भी email को पढ़ सकते है।
आप email को चुनने के लिए   checkbox पर क्लिक कर सकते है। जैसे ही आप किसी email को चुनते है, ऊपर 3 बटन बने आ जाते है, जो कि फैसला करते है कि चुने हुये Email के साथ क्या करना है। ये 3 बटन है
 Archive, Spam aur Delete.

किसी भी email को delete करने के लिए email चुनकर  इस बटन पर क्लिक करना पड़ता है  Delete होने के बाद ये email Trash में चला जाता है।  Trash बिल्कुल कुड़ेदान की तरह  है यहॉं हमारे लिये सभी फालतू deleted emails पड़ रहते है। अगर आप चाहते है कि आप इस  Email हमेशा के लिये delete कर दे तो trash मे जाकर  delete forever पर क्लिक कर दे।
Trash बायी ओर  सूची मेे मिलेगा।

अब  spam के बारे में बात करते है। अगर कोई फालतू के emails करके आपको परेशान कर रहा है तो आप उसे अपने Gmail से हटा सकते है spam की मदद से। जिसके email को अपने हटाना है तो उसका email चुन लो और इस   बटन पर क्लिक कर दे।अब से ये email आपको परेशान नही करेगा।
Email कैसे खाेले ?
Email खोलने के लिए अपने Inbox में जाकर, Emails की सूची में से किसी भी email को चुन लीजिये।

अब इस Email को वापस जवाब देने के लिये या किसी की ओर आगे भेजने के लिए हम नीचे दिये गये Reply बाक्स का प्रयोग कर सकते है।


किसी को Email कैसे भेजे ?
आप जिसको भी Email भेजना चाहते है, सबसे पहले अापके पास उसका Email Address होना चाहिए। Mail लिखने के लिए साइड पर दिये गये  compose  बटन पर क्लिक करे।। क्लिक करते ही नीचे एक बाक्स बना आ जायेगा जिससे की आप अपना Email लिख सकते है।

सबसे पहली field में जिसको आप email भेजना चाहते है उसका Email Address डाले।
फिर अगली field में  Email का विषय डाले, जिससे की Email प्राप्त करने वाले को पता चल सके की ये Email किस बारे में लिखा गया है।
फिर आप बड़ी field में जो आपका संदेश है वो लिख सकते हो ।
आखिर में आप Send पर क्लिक करेगे तो आपका email चला जायेगा। और कुछ ही सेकेण्ड में दूसरे आदमी को मिल जायेगा।
मेल send  हुआ या नहीं ये चेक करने के लिए साइड में बने Sent Email link पर clikc करके चेक कर सकते है

Draft: कभी कभी ऐसा हो जाता कि हमें Email लिख कर रखना होता है और किसी को भेजना नही होता। ऐसे Emails को हम लिख कर drafts में सुरक्षित कर सकते है। Draft में पड़़े emails काे हम कभी भी भेज सकते है।

Gmail के inbox में emails 3 हिस्सों में बटे होते है।

सबसे जरूरी email primary में आते है, Social Network जैसे की फेसबुक, twitter ke emails social mमें आतेि है और जो offer वगैरह है वो promotions में आते है।
Gmail से logout (बाहर) कैसे करे ?
अगर आप अपने account को सुरक्षित रखना चाहते है तो account से निकलते समय logout (बाहर) जरूर करें  कि कोई ओर आदमी आपकी id खोल कर ना देख पाये।
Logout करने के लिए सबसे ऊपर दायी आेर जहॉं आपकी email id लिखी है वहॉं क्लिक करे। एक बाक्स वहॉं पर Sign out लिखा होगा  (Sign out और logout एक ही बात है) जैसे ही आप signout पर क्लिक करेगे अपने account से बाहर आ जायेगे।


Read Also

  1. Gmail पर Email ID या Account कैसे बनाते है।
  2. Youtube Mein Video Kaise Upload Kare
  3. Facebook Par Likes Badhane Ki Tricks
  4. Pen drive को bootable कैसे बनाए
  5. IDM 2017 Serial Number and Crack Free Download
<data:post.body/> 



About Perfect Student Corner||Tech Solutions||Job Update||Entertainment||Perfect Technical Guru Ji

Perfect Student Corner and e-Suvidha is a part of Perfect IT Solutions that is Lucknow based leading company in that delivers tangible value to leading organizations worldwide by designing, developing and implementing innovative IT solutions to stream line complex business processes or replace high maintenance legacy applications that help industry leaders remain attentive and responsive to the need of their client. Perfect IT Solutions offers a full range of IT-oriented,Computer hardware,Networking services ,Networking Devices, CCTV,Peripheral devices,Cybercafe ,Stationary professional services for corporate as well as I individuals; Each IT service is provided by a team of dedicated and highly trained IT professionals.

Copyright © 2017 Perfect Student Corner™ is a registered trademark.

Designed by Perfect IT Solutions. Built with Update with Us.